क्षेत्र के सभी गौठान गोधन से समृद्ध -: आनंद पवार
महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है भूपेश सरकार -: गुंजा साहू
भूपेश सरकार की नीतियों से अन्य राज्यों में पलायन की प्रथा समाप्त हुई -: युवराज शर्मा
धमतरी युवा कांग्रेस मोर गौठान मौर अभिमान के माध्यम से युवा नेता आनंद पवार के मार्गदर्शन एवं युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर के नेतृत्व में धमतरी विधानसभा के गौठानों में जाकर गौ सेवा,गौठान समिति के सदस्यों,महिला समूह एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान कर रही है,इसी तारतम्य में युवा कांग्रेस भानपुरी और खपरी के गौठान पहुँची जहाँ कार्यरत महिलाओं से मिलकर गोबर से वर्मी खाद के निर्माण की प्रक्रिया समझी।जनपद सदस्य गुंजा साहू ने बताया कि हमारे गौठान महिलाओं के लिए वरदान सिद्ध हुए है,हमारे मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का कार्य किया जा रहा है और इसमें भी मुख्यतः महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में हमारी सरकार कार्य कर रही है।ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री युवराज शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों अपना गांव छोड़कर दूसरे शहरों या दूसरे राज्यों में जाकर काम करने की लगभग एक प्रथा प्रचलन में आ गई थी,लेकिन जब से भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री बने है,तब से उन्होंने इस प्रकार कार्य किया है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काम ढूंढने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता ही नही है,उन्होंने कर्ज माफ़ी एवं 2500 रुपये में धान खरीदी करके किसानों की जेब तक पैसा पहुचाने का काम किया है और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया है। युवा नेता आनंद पवार ने बताया कि हम लगभग पिछले एक महीने से क्षेत्र के सभी गौठानों में जा रहे है,सभी गौठान गोधन से समृद्ध है और न केवल गौठान समिति और महिला समूह बल्कि आम ग्रामीण भी अपने गौठान के प्रति समर्पित भाव से काम कर रहे है,आप प्रत्येक गौठान में कुछ ऐसा देखेंगे जो आपको प्रेरित और उत्साहित कर देगा।इस दौरान भानपुरी जनपद सदस्य गुंजा साहू,जिला कांग्रेस कमिटी सचिव विक्रांत पवार,युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष गुरु गोपाल गोस्वामी, ज्ञानेश्वर चौहान, सरपंच लक्ष्मी यादव,गौठान अध्यक्ष रमनलाल साहू , छत्रसिंह मरकाम , खुमान ध्रुव , सत्रुघन साहू , पंच राम , सैन कुमार , मनीराम , पवन नेताम , हेमचन्द साहू , लुकेश यादव , राजीव युवा मितान अध्यक्ष गिरधर नेताम जय माँ सन्तोषी महिला सहायता समूह अध्यक्ष जागृति साहू , सदस्य कविता साहू , खेमिन साहू , गंगा साहू , सोहद्रा साहू , उर्वशी साहू , जानकी साहू , मोतिन साहू , नंदनी साहू ,खपरी पंच झुमुक साहू , पंच ईस्वर साहू , तोषण साहू , रोशन साहु , यशवन्त साहू , खिलेंद्र साहू , वेद कुमार , पंकज साहू, मेघराज सेन , नागेश सिन्हा , ऋषिकेश साहू , महिला समूह राजेश्वरी साहू , रानी विश्कर्मा , उमा , रजनी ध्रुव , सीमा साहू , धनेश्वरी, देवती एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।