मां अंगारमोती के दरबार में लगा भव्य मंडई, मतदान दिवस के बाद भी उमड़ी हजारों की भीड़
मातृसुख से वंचित महिलाएं मन्नत एवं आस्था के साथ दूर-दूर से पहुंची माता के दरबार में अर्जी लेकर
धमतरी। हर साल की भांति इस साल भी दीपावली के बाद प्रथम शुक्रवार को गंगरेल में आदिशक्ति मां अंगारमोती माता की मंडई-मेला का आयोजन किया गया। मडई-मेला मे आसपास एवं डूबान क्षेत्र के देवी-देवताओं का आगमन हुआ। मंडई-मेला देखने हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ रही। बता दे कि आज मतदान का अवसर भी था इसके बाद भी मंडई में भीड़ कम नहीं हुई। मातृसुख से वंचित महिलाएं भी अपनी मन्नत एवं आस्था के साथ अंगारमोती माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से आकर माता जी से अर्जी प्रार्थना की। आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट की ओर से मंडई को लेकर व्यापाक तैयारी की गई थी। सुबह से ही लोगो का तांता मां अंगारमोती के दरबार में लगना शुरु हो गया। सैकड़ो महिलाएं ने जमीन पर लेटकर संतान प्राप्ति के लिए देवी देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। गंगरेल में आज हजारों की भीड़ के चलते वाहनों की भारी कतार लग गई। भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा मंदिर परिसर से काफी दूर वाहनों को पार्क कराया गया। अधिष्ठात्री देवी माँ अंगारमोती का आशीर्वाद लेने हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे। बता दे कि आदिशक्ति माँ अंगारमोती के प्रति अटूट श्रद्धा एवं विश्वास का महापर्व है देव मड़ई और माँ अंगारमोती के पावन प्रांगण में मड़ई मेला का आयोजन पश्चात ही प्रदेश में बड़े मेलों का आयोजन प्रारंभ होता है, प्रतिवर्ष इस पारंपरिक मड़ई मेले से वनांचल क्षेत्र में आस्था श्रद्धा और विश्वसनीयता और प्रगाढ़ होती है और सदियों से चल रही इन परंपराओं को जीवंत रखा गया है। उल्लेखनीय है कि गंगरेल में मां अंगारमोती मेला मड़ाई महोत्सव पर समिति द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से रात्रिकालीन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।