Uncategorized
यातायात पुलिस व निगम टीम द्वारा बालक चौक मार्ग में किया गया ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त
यातायात विभाग एवं नगर पालिक निगम धमतरी के संयुक्त टीम द्वारा दीपावली के पूर्व बालक चौक सदर रोड के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने अस्थाई रूप से एवं स्थाई रूप से व्यवसाय करने वाले व्यवसाईयों को सड़क पर अतिरिक्त स्थान पर व बाहर व्यवसाय कर रहे थे, उन्हे शांतिपूर्ण समझाइश देते हुए व्यवस्थित कराया गया, इस कार्रवाई में नगर निगम उपायुक्त, पीसी सार्वा, एसआई खेमराज साहू एएसआई चंद्रशेखर देवांगन, एएसआई सुरेश नेताम, प्रधान आरक्षक, उत्तम साहू जितेंद्र कृदत्त आरक्षक ,संदीप यादव ,स्वस्थ अधिकारी, मो. शेर खान, सुनील सालुंके शकील अहमद,गोविंद पात्रे बंसी दीप,निकेतन यादव, दीपक, गोपाल, संकेत गुप्ता शामिल रहे।