प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
शुभारम्भ अवसर पर दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन रहे मौजूद
धमतरी. छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा 4 से 6 अगस्त, तक गुजराती समाज भवन, बनियापारा धमतरी में आयोजित प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2023 में यूथ अंडर -17 (जुनियर) बालक एवं बालिका एकल वर्ग तथा यूथ अंडर -13 (कैडेट) बालक एवं बालिका एकल वर्ग के अंतिम दौर के मुकाबले खेले जा रहे हैं । उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव राजेश शर्मा ने जानकारी दी की प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड, छ.ग शासन के अध्यक्ष मोहन लालवानी थे | कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम धमतरी के महापौर श्री विजय देवांगन ने किया तथा विशेष अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी, धमतरी अध्यक्ष शरद लोहाना थे | मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव प्रदीप जोशी, धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ के संरक्षक प्रकाश सिंह कछवाहा, अध्यक्ष पराग दोशी, सचिव राजेश शर्मा , टूर्नामेंट डायरेक्टर विनय बैसवाडे, वरिष्ठ खेल प्रेमी मदन मोहन खंडेलवाल, गुजराती समाज धमतरी के अध्यक्ष अरविंद दोशी उपस्थित थे | मंच संचालन धमतरी जिला टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष योगेश रायचुरा ने किया.
यूथ अंडर -17 (जुनियर) बालक एवं बालिका एकल वर्ग तथा यूथ अंडर -13 (कैडेट) बालक एवं बालिका एकल वर्ग के क़्वार्टर फायनल मुकाबले खेले जा चुके हैं तथा सेमी फायनल एवं फायनल के मुकाबले खेले जाने हैं । प्रतियोगिता में अभी तक खेले गए मैचों के परिणाम निम्नानुसार है.यूथ अंडर -17 (जुनियर) बालक वर्ग सेमीफायनल -करण मल्होत्रा (रायपुर), अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर), यशवंत डेकाटे (रायपुर) एवं एंड्र्यू टी विलियम्स (रायपुर) ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया।यूथ अंडर -17 (जुनियर) बालक वर्ग सेमीफायनल -आरना खोटेले (रायपुर), प्रज्ञा पाठक (दुर्ग) , चारवी मढ़रिया (दुर्ग) एवं प्रिया मरावी (बिलासपुर) ने सेमी फायनल में में प्रवेश किया।
यूथ अंडर -13 (कैडेट) बालक एकल वर्ग सेमीफायनल – आरव जैन (दुर्ग) , युवराज बंजारे (बिलासपुर), दीक्षांत जांगड़े (बिलासपुर) एवं कवीश काला (रायपुर) ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया।यूथ अंडर -13 (कैडेट) बालिका एकल वर्ग सेमीफायनल – सिया मेघानी (बिलासपुर), नेहल वर्मा (बलौदाबाजार), काश्मी जैन (दुर्ग) एवं अनन्या गोटेकर (राजनांदगांव) ने सेमी फायनल में प्रवेश किया।प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर प्रवीण निरापुरे, सहायक मुख्य निर्णायक अन्तर्राष्ट्रीय अंपायर शिशिर गुप्ता एवं पी.एन. मजुमदार हैं ।उपरोक्त जानकारी टूर्नामेंट डायरेक्टर विनय बैसवाड़े ने दी है.