Uncategorized
अवैध शराब विक्रेता को कोतवाली पुलिस ने किया गिरप्तार,18 पौवा देशी शराब जप्त
थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर के सूचना मिली की एक व्यक्ति हनुमंत नगर जाने के मार्ग गोकुलपुर चौक के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं कि सूचना के आधार पर शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी मानिक लाल डहरिया के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1,820 रूपये एवं बिक्री रकम 520 रूपये,जुमला कीमती 2,340 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप० क्र० 402/24 धारा 34 (ए)ख आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है। गिरप्तार आरोपी मानिकलाल डहरिया पिता स्व साजनदास डहरिया 41 वर्ष बनिया तालाब के पास आमापारा धमतरी है.सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली एवं कोतवाली थाना स्टॉफ का योगदान रहा।