डीएसपी यातायात चन्द्रा ने ली विभागीय अधिकारी – कर्मचारियों की बैठक
गणेश विसर्जन, विधानसभा चुनाव के दौरान यातायात व्यवस्था बनाने के संबंध में दिये गये आवश्यक निर्देश
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा द्वारा यातायात शाखा धमतरी में आज यातायात शाखा में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों का गणेशोत्सव, विधानसभा चुनाव के संबंध में बैठक लेकर सुगम यातायात संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित अधिनस्थों को गणेशोत्सव के दौरान सुचारू रूप से यातायात संचालन हेतु निर्देशित करते हुए बताया कि उत्सव के दौरान शहर में यातायात का दबाव अधिक रहता है, जो यातायात के लिए एक प्रमुख चुनौती है, जिसे निपटने के कवायदों को विस्तार से समझाते हुए सुगम व सुव्यवस्थित यातायात संचालन करने निर्देशित किया। बैठक क्रम में अगामी विधानसभा चुनाव को गंभीरता से लेने हिदायत देकर आचार संहिता से लेकर चुनाव सम्पन्न कराने तक के पुलिस के सभी दायित्वों को विहित करते हुए सभी को कर्तव्यों का अच्छे से निर्वहन करने निर्देशित किया गया। बैठक क्रम में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में पशुविहीन मार्ग बनाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये आदेशों को गंभीरता से लेते हुए पेट्रोलिंग व भ्रमण के दौरान मार्ग में बैठे व घुमने वाले पशुओं को हटाकर, सींगों में रेडियम रिफलेक्टर टेप गले मे रेडियम बेल्ट लगाकर प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1033, 1100 में काल करने घुमंतु मवेशियों का निर्देशानुसार गौठान में विस्थापित करने बताया गया। मार्ग में घुमंतु पशु मिलने पर प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1033 1100 में काल कर पशु विहीन मार्ग बनाने में सहयोग करें।