Uncategorized

सड़क निर्माण व चौड़ीकरण के लिए जिपं उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर सालों से थे संघर्षरत

ग्रामीणों के साथ निकाली थी पदयात्रा, कई बार भाजपा शासन व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष रखी थी मांग

कोलियारी, दोनर, खरेंगा, जोरातराई मार्ग निर्माण की मिली स्वीकृति, जताया मुख्यमंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री व वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार
धमतरी। क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित मांग कोलियारी, दोनर, खरेंगा, जोरातराई मार्ग निर्माण व चौड़ीकरण को आखिरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है जिससे क्षेत्रवासियों की सालों पुरानी मांग अब पूरी हो पायेगी। बता दे कि उक्त मार्ग निर्माण के लिए सालों से जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर संघर्षरत थे। इसके लिए कई आंदोलन पदयात्रा व अन्य प्रकार से शासन प्रशासन तक क्षेत्रवासियों की मांग को पहुंचाते रहे। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उक्त मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मिली। जिस पर क्षेत्रवासियों व ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर के प्रति हृदय से आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। उल्लेखनीय है कि नीशु चन्द्राकर पूर्व में जब भाजपा की सरकार थी वे जिला पंचायत सदस्य थे। इस दौरान उन्होने भाजपा सरकार से कई बार कोलियारी, दोनर, खरेंगा, जोरातराई मार्ग निर्माण की मांग रखी थी। और जब उक्त मांग के संबंध में भाजपा सरकार द्वारा कोई संवेदना व गंभीरता नही दिखाई गई तब वे जनहित के इस मुद्दे को लेकर आंदोलन को मजबूर हुए उनके नेतृत्व में कई बार सड़क निर्माण, चौड़ीकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपा गया।

बढ़ती समस्या व दुर्घटनाओं में असमय हो रही मौतो से व्यथित होकर ग्रामीणो के साथ पदयात्रा भी मई 2018 में प्रारंभ की। जिससे तत्कालीन भाजपा सरकार की जमीन खिसकने लगी। जिसके पश्चात भी भाजपा शासन ने उक्त मार्ग की स्वीकृति नहीं दी। इसके पश्चात सत्ता में भूपेश सरकार आई सरकार द्वारा उक्त क्षेत्र की मरम्मत का प्रयास किया गया। लेकिन मार्ग निर्माण की आवश्यकता बनी रही। इसके लिए भी नीशु चन्द्राकर ने लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन सौंपकर भेंट कर सड़क निर्माण की मांग रखी। लगभग हर मौके पर नीशु चन्द्राकर ने इस गंभीर समस्या से भूपेश सरकार को अवगत कराया आखिरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस जनहित के मुद्दे पर स्वीकृति प्रदान करते हुए मार्ग निर्माण व चौड़ीकरण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके अतिरिक्त अरबो के विकास कार्यो की सौगात जिलेवासियों को दी है। जिसमें धमतरी शहर की सड़को की मरम्मत भी शामिल है। उक्त घोषणाओं से धमतरी की जनता गदगद है और आभार जता रहे है।
जिस मांग को रमन सरकार तीन कार्यकाल में पूरी नहीं कर पायी उसे भूपेश सरकार ने पहले कार्यकाल में ही किया पूरा – नीशु


चर्चा करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर ने कहा कि भूपेश सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान अब तक अनेक विकास कार्यो की सौगात धमतरी को दिए है। जिस कोलियारी, दोनर, खरेंगा, जोरातराई मार्ग निर्माण की मांग को रमन सरकार 15 सालों के कार्यकाल में पूरा नहीं कर पाई उसे भूपेश सरकार अपने पहले कार्यकाल में पूरा किया है। यह क्षेत्रवासियों के लिए राहत व खुश की बात है। इसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी मंत्री अंनिला भेडिय़ा, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, नानचेयरमेन रामगोपाल अग्रवाल, खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन के प्रति आभार जताया है। उनके संघर्ष के सवाल पर उन्होने कहा कि जनसेवा के उद्द्ेश्य से ही राजनीति में सक्रिय है। और उक्त सड़क की जर्जर दशा से हजारों ग्रामीण रोजाना आवागमन में दिक्कतों का सामना कर रहे थे। दुर्घटनाएं भी हो रही थी। ऐसे में जनभावनाओं के अनुरुप जनहित में उनके द्वारा प्रयास किया गया। स्वीकृति मिलने पर उन्हें आत्मीय खुशी मिल रही है। उक्त स्वीकृति का श्रेय क्षेत्र की जनता व भूपेश सरकार को जाता है।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!