जिपं सभापति तारिणी चन्द्राकर के प्रेरणा से नीलम फ्रेंड्स क्लब ने आयोजित किया तीज मिलन समारोह
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। तीज मिलन समारोह का कुरूद में आयोजन हुआ। पुरानी मंडी प्रांगण में नीलम फ्रेंड्स क्लब यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। तारिणी चंद्राकर सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रेरणा पर हुए इस कार्यक्रम में कुरूद विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव की हजारों महिलाएं उपस्थित हुई। मंडी परिसर में मड़ई मेला के तरह घोड़ा झूला, रईचूली आदी का जमकर आनंद लिया। विशेष अतिथि के तौर पर पहुंची पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति को संजोकर रखने का काम पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया जा रहा है। ऐसे कार्यक्रम से महिलाओं को अपने संस्कृति के बारे में जानने और समझने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में कुरूद क्षेत्र की हजारों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा और लाल व हरी साड़ी में ड्रेस अप होकर तीज मिलन समारोह में शामिल हुई। इस अवसर पर महिलाओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद मंजू साहू ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा रजत उर्वशी चंद्राकर महिम शुक्ला सहित मड़ई मेला तीज पर्व शामिल हुए।