मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का 21 को होगा प्रथम धमतरी आगमन, मेधावी छात्र छात्राओं व खिलाडिय़ों का करेंगे सम्मान
कलेक्टर नम्रता गांधी,भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, एसडीएम डॉ. विभोर अग्रवाल, डीईओ जगदल्ले ने किया मेनोनाइट स्कूल का निरीक्षण
प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा भी रहेंगे मौजूद
धमतरी। मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय का पहली बार धमतरी आगमन हो रहा है .वे 21 जून को दोपहर 2 बजे मेनोनाइट स्कूल प्रागंण में आयोजित जिला स्तरीय मेधावी छात्र सम्मान समारोह में शामिल होंगे जंहा उनके द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं के प्रावीण्य श्रेणी के छात्र छात्राओं व नेशनल खिलाडिय़ों का सम्मान किया जायेगा. कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा भी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारिया की जा रही है. कार्यक्रम में 85 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले कक्षा 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियों तथा नेशनल गेम्स में हिस्सेदारी लेने वाले विद्यार्थियों, स्काउट गाइड के विद्यार्थियों का सम्मान होगा । इसके उन्हें चेक प्रदान किया जाएगा. आगमन की तैय्यारियों का जायजा लेने कलेक्टर नम्रता गांधी प्रदेश भाजपा महामंत्री रामू रोहरा, एसडीएम डॉ. विभोर अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने आज मेनोनाइट स्कूल का निरीक्षण भी किया.
कार्यकर्ता करेंगे जोशीला स्वागत, शहर विकास की मांगो को रखा जाएगा सीएम के समक्ष – रामू रोहरा
प्रदेश भाजपा महामंत्री रामू रोहरा ने चर्चा के दौरान बताया कि 21 जून को दोपहर 2 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का धमतरी आगमन होगा। वे कार्यक्रम स्थल मेनोनाईट स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान करेंगे। मुख्यमंत्री पूर्व में धमतरी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा आ चुके है लेकिन प्रशासनिक कार्यक्रमों के तहत उनका धमतरी में प्रथम आगमन होगा। उनके आगमन को लेकर भाजपाईयो में उत्साह का माहौल है। कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का जोशीला स्वागत करेंगे। जिसकी तैयारियों की जा रही है। श्री रोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के समक्ष शहर विकास की मांगो को रखा जाएगा। कांग्रेस कार्यकाल में सिर्फ घोषणाएं हुई धरातल पर विकास नहीं हुआ। लेकिन भाजपा सरकार मेें सांय-सांय कार्य हो रहे है। कोलियारी, खरेंगा, दोनर मार्ग निर्माण की बहुप्रतिक्षित मांग के लिए फंड साय सरकार ने जारी किया है। शहर सौन्द्रीर्यकरण की प्रमुख मांग रत्नाबांधा से सिहावा चौक तक कार्य होंने है, मकई तालाब को भरने के साथ ही विकास हेतु राशि की मांग की जाएगी। श्री रोहरा ने कहा कि साय सरकार में विकास के लिए फंड की कमी नहीं होगी।