डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य दोगुनी रफ्तार से हो रहा- रामू रोहरा
भाजपा प्रदेश महामंत्री ने मकेश्वर वार्ड में किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
धमतरी। आज भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने मकेश्वर वार्ड में लाखों रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। आज इस अवसर श्री रोहरा ने कहा कि प्रदेश में विष्णु देव साय सरकार बनते ही सबसे पहले गरीबों के 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गई। इसी तरह माहतारी वंदन के तहत प्रतिमाह एक हजार रूपये माताओं और बहनों के खाते में आ रहे हैं। श्री रोहरा डबल इंजन की सरकार में पार्षद व महापौर रुपी बोगी लगाने का आव्हान वहां उपस्थित वार्डवासियों से किया ताकि विकास रुपी टेन सरपट सरपट दौड सके।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प पडे थे भाजपा सरकार बनते ही कोड़ों रुपये के कार्यों की स्वीकृति मिली। श्री रोहरा ने मकेश्वर वार्ड में 700 प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिलने पर वार्ड पार्षद प्रकाश सिन्हा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर परनेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, अखिलेश सोनकर,हेमन्त बंजारे, मिथलेश सिन्हा, गोपाल साहू उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि मकई तालाब पार जयंत्री मानिकपुरी घर से हण्डूलाल एवं संतोष टंडन घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण लागत 20 लाख रूपये, संतोष यादव घर पास सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली एवं स्लेप निर्माण कार्य, लागत 5 लाख रुपये, कुंती बांधे घर से वैभव किराना स्टोर्स पीछे तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य, लागत 10 लाख रूपये, तीजु राम ढीमर, मनोहर पटेल घर के पीछे आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य, लागत 3.50 लाख, मन्नू पटेल घर से दशरथ पवार घर तक आर.सी.सी.नाली एवं स्लेप निर्माण कार्य, लागत 4.30 लाख व रंगमंच निर्माण कार्य, 2.20 लाख रूपये आदि विकास कार्य शामिल हैं