दिन भर आसमान में बादलों की लुकाछुपी, शाम को हुई कुछ देर बारिश

धमतरी। बुधवार की शाम धमतरी में जब आसमान को काले बादलों ने घेरा और तेज हवाएं चलने लगी तो लोगो में अच्छी बारिश की उम्मीद जाग गई थी लेकिन बादल उमड़ घुमड़कर कुछ देर ही बारिश कर लौट गये। इससे लोगो को कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिली लेकिन बाद में उमस ने परेशान किया। हालांकि अब मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट आएगी। दरअसल तेज धूप निकलने के चलते दिन का अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री तक पहुंच रहा था, मानसून की गतिविधि बस्तर से आगे बढऩे के साथ बारिश का सिस्टम बन रहा है। तीन से चार दिनों में मानसून सक्रिय हो सकता है। इधर आम लोगो के साथ ही किसानों को बारिश का इंतजार है। धमतरी जिले में अमूमन 15 जून तक मानसून का आगमन होता है, इस लिहाज से किसानों ने खेती की तैयारी की थी लेकिन मानसून की देरी के कारण कृषि कार्य पिछडऩे लगा है। किसान बादलों की ओर ताक रहे हैं।
