उमेश साहू ने धमतरी महाविद्यालय में नए कोर्स के लिए सांसद को सौंपा पत्र
धमतरी- पूर्व सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने महासमुंद क्षेत्र के सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी को पत्र देते हुए महाविद्यालय के समस्याओं के बारे में अवगत कराया । सांसद रूप कुमारी चौधरी ने जल्द से जल्द समस्याओं को पूरा करने का प्रयास का आश्वासन दिया.पत्र देते समय कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी भी उपस्थित थी .उन्होंने भी विषय के गंभीरता को समझते हुए छात्रों के हित में न्याय संगत बताया । पत्र में उल्लेख है कि धमतरी पीजी कॉलेज में आईआईएम , एम ए साइकोलॉजी कोर्स प्रारम्भ हो , एम ए , एम काम, बीएससी की सीट में वृद्धि हो जिससे और ज्यादा छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सके। छात्र-छात्राओं के हित में एक बड़ी ऑडिटोरियम का निर्माण हो, रायपुर स्थित नालंदा के तर्ज पर ग्रंथालय की स्थापना हो, नए विषय के रूप में आईटीईपी जल्द शुरू किया जाए। कुकरेल में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना हो जिससे आसपास करीब 40 गांव के बच्चे जो 12वीं पढ़ने के बाद या तो पढ़ाई बंद कर देते हैं या भटकने लगते हैं और जिसमें ज्यादातर आदिवासी परिवार के छात्र-छात्राएं हैं इसलिए वहां जल्द से जल्द महाविद्यालय प्रारंभ किया जाए और साथ ही जनपद पंचायत के पीछे स्थित कन्या महाविद्यालय में सभी विषयों पर एम ए प्रारम्भ हो जाए जिससे बीए करने के बाद जो छात्राएं आगे पढ़ नहीं पाती वह वहीं पर बी ए के बाद एम ए करके पोस्ट ग्रेजुएट होने का फायदा उठा सकते हैं।इस तरह से धमतरी के महाविद्यालय छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए अनेक पाठ्यक्रम को प्रारंभ करने हेतु ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उमेश साहू पूर्व भाजपा गंगरेल मंडल अध्यक्ष के साथ पीजी कॉलेज के छात्र सुभाष यादव, मनीष साहू ,भाजपा नेता कीर्तन मीनपाल के साथ और भी छात्र उपस्थित थे।