पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने संबलपुर पंचायत को किया पानी टैंकर का वितरण

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने सोमवार को विधि विधान से पूजा-पाठ कर 15 वें वित्त मद 2024-25 से स्वीकृत पानी टैंकर का वितरण करते हुए ग्राम पंचायत संबलपुर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया और कहा कि गाँव में नल-जल योजना से घरेलू जरूरतों के लिए पानी उपलब्ध तो है, लेकिन सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों जैसे विवाह, उत्सव, सामूहिक भोज आदि के लिए बड़ी मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है। ऐसे में टैंकर मिलने से ग्राम वासियों की यह बड़ी समस्या दूर हो गई है. पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व मे ग्रामीणों के माँग अनुरूप ग्राम पंचायतों को पानी टैंकर देने का वादा पूरा किया पानी टैंकर मिलने से गाँवों मे आयोजित होने वाले सामाजिक, धार्मिक एवं अन्य कार्यक्रमों मे पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगी। साथ ही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुगम होगी। पूर्व सरपंच राजेश चंद्राकर ने कहा कि पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी नीशु चन्द्राकर को हमने ग्राम की मूलभूत समस्याओं को देखते हुए पानी टैंकर का मांग किया था जिसे सहज स्वीकार कर हमको पानी टैंकर प्रदान किया इसके लिए हम सब ग्राम पंचायत की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते है।
इस दौरान प्रमुख रूप से सरपंच मंजू चंद्राकर, उपसरपंच पालेश्वर मरकाम, सचिव चुन्नूलाल ध्रुव, रोजगार सहायक कुन्दन यादव, पंच दुर्गा मरकाम, पवन ठाकुर, डोमिन ध्रुव , फुलेश्वरी साहू, विद्या मरकाम,
ग्रामीणजन सकीना मानिकपुरी, वीरू उस्ताद ध्रुव, ललित यादव ,योगेश निर्मलकर, पृथ्वीपाल क्षत्रिय, योगेश साहू , रंजीत नेताम , यमन चंद्राकर, देवकी निर्मलकर , चंद्रहास (छोटे) रामटेके व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
