धर्म की नगरी धमतरी की पहचान अब चाकूबाजी और हत्या से होने लगी हैं-प्रकाश पवार
छत्तीसगढ़ सरकार, गृहमंत्री एवं प्रशासन की अक्षमता का जीता जागता उदाहरण है लगातार चाकूबाजी

प्रकाश पवार महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी एवं जनपद सदस्य धमतरी ने कहा कि धर्म की नगरी धमतरी की पहचान अब चाकूबाजी और हत्या से होने लगी हैं,लगातार हो रही चाकू बाजी और हत्या की घटना छत्तीसगढ़ सरकार, गृहमंत्री एवं प्रशासन की अक्षमता का एक जीता जागता उदाहरण है, क़ानून का ख़ौफ़ पूरी तरह से खत्म हो चुका है, मानो छत्तीसगढ़ में जंगलराज चल रहा हो। नैतिकता के आधार पर गृह मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। कभी अमन शान्ति वाली हमारे धमतरी की फिजा में अपराध का जहर घुल चुका हैं, आज धमतरी की पहचान चाकू बाजी और हत्या से होने लगी है, गांजा एवं अन्य सूखा नशा पर भी सरकार नियंत्रण करने में विफल रही है जो की अपराध की वृद्धि का एक कारण है, पुलिस प्रशासन एवं प्रदेश सरकार में कठोर कार्रवाई की इच्छा शक्ति का आभाव साफ दिखता है जिससे अपराधियों और अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हैं, जिसे निरंतर कड़ी कार्यवाही से ही तोड़ा जा सकता हैं।
