Uncategorized
सरोज पांडे व मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से भेंटकर मोटिवेशनल मूवी चैरिटी शो के सफल कार्यक्रम की बधाई दी
धमतरी। बालिका विकास हेतु लायंस क्लब शिखर द्वारा आयोजित चैरिटी शो मूवी चंदू चैंपियन लायन सरोज पांडे, अध्यक्ष मीनाक्षी भार्गव ,सचिव पम्मी रोकडिय़ा, डॉ नीता शर्मा, हेमराज सोनी, समाजसेवी बसंत अग्रवाल, लक्ष्मण बजाज संचालक यू जनरेशन पंडरी, किशना डायमंड्स ,पंजाब ज्वैलर्स संचालक रॉबिन के साथ महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से सौजन्य मुलाकात कर चैरिटी शो की जानकारी देते हुए टिकट प्रदान की एवं शिखर क्लब को भारतीय सेना ,पैरा ओलंपिक पर आधारित चंदू चैंपियन मोटिवेशनल मूवी चैरिटी शो के सफल कार्यक्रम की बधाई दी।