जल भराव एवं गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे सोरिद वार्डवासियों के बीच पहुंची विधायक,अधिकारियों को समस्या दूर करने किया निर्देशित
वार्डवासियों के साथ बस्ती में उतर कर विधायक ने स्थितियों का लिया जायज़ा
धमतरी । बरसात के मौसम में कई स्थानों में जलभराव जैसी समस्याओं को देखा जा रहा है यहाँ तेज बारिश होने से नगर के सोरिद वार्ड में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है जिससे गंदा पानी लोगों के घरों में जा रहा है, जिससे वार्डवासियों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसकी जानकारी लगते ही धमतरी विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू सोरिद वार्ड पहुंची और वार्डवासियों की समस्याओं को जाना, उनके साथ स्थितियों का जायज़ा लिया और तत्काल संबंधित अधिकारियों को फोन कर वार्डवासियों की समस्या के निराकरण करने निर्देशित किया।
उस दौरान पार्षद रितेश नेताम, दयाशंकर सोनी, पीताम्बर साहू, अंकालु सिन्हा, धनेश्वर साहू, पंकज गौतम ,ढलसिंह सोरी, कांशी साहू, प्रेम सिन्हा, उमेश साहू, रितेश नेताम, गजानंद साहू, गिरीश साहू ,आशीष विल्शन मसीह, अनूप कुमार साहू, चमनलाल, कुंदन साहू सज्जाद कुरैशी, माणिक साहू, मनोज साहू, दरबाली यादव, निरंजन साहू, टीकाराम साहू, बालक राम साहू उपस्थित रहे।