Uncategorized
डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा ने ड्यूटी व मतदान के दोहरे कर्तव्यों का किया निर्वहन
धमतरी । लोकतंत्र के महापर्व में अपने ड्यूटी के साथ ही मतदान के दोहरे कर्तव्यों का निर्वहन यातायात डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा ने किया। साथ ही उन्होने सेल्फी जोन में फोटो लेकर सभी को मतदान के लिए प्रेरित भी किया।