थिएटर वर्कशॉप में रंगमंच के बारीकियों से हो रहे रूबरू
40 युवा को तैयार करने 10 प्रशिक्षक प्रतिदिन कर रहे कड़ी परिश्रम
धमतरी- शाश्वत उत्सर्ग यूथ थिएटर ग्रुप व अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन के संयुक्त आयोजन में 10 दिवसीय ग्रीष्म कालीन थिएटर कार्यशाला का पांचवा दिन संपन्न हुआ। इस पांच दिन में लगातार दिन भर के सत्र में रंगमंच के विभिन्न आयामों पर काम करते हुए युवाओ ने अभिनय तथा आवाज की बारीकियों को समझा । इस दौरान स्टोरी ,स्क्रिप्ट ,वेशभूषा,संवाद, म्यूजिक और अभिनय के संदर्भ और महत्व व उपयोग पर विस्तार से चर्चा व अभ्यास किये जा रहे हैं। इसके लिए विभिन्न अभ्यास सत्र आयोजित किया गया ।सभी अभ्यार्थियों को चार समूहों में बाटा गया है तथा विविध सामाजिक समस्या पर आधारित विषयों पर नाटकों तैयार करने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है। जिसके लिए एक एक मेंटर थिएटर के जानकार इन ग्रुप के सदस्यों को बारीकियों को सिखाते हुए मदद कर रहे है।इन सभी चार सामाजिक विषयों के नाटकों का मंचन कार्यशाला के अंतिम दिन 2:30 से 5 बजे के मध्य मंचन होगा। सभी नाटक आकाश गिरी गौतम,सोहन,आशीष,
सोमनाथ,मुकेश,देवेंद्र, गुलशन,पुष्कर सुनील व नरेन्द्र के मार्गदर्शन में तैयार किया जा रहा है। प्रशिक्षण ले रहे युवाओं में इन नाटकों के मंचन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस कार्यशाला में घमतरी शहर,ग्रामीण ,कुरूद और नगरी ब्लॉक से यूथ शामिल हुए है। कार्यशाला के बाद प्रशिक्षित युवा अपने गांव ,कॉलेज और क्षेत्र में विविध अवसर पर विविध सामाजिक विषयों पर नाटक तैयार कर प्रस्तुत कर रहे होंगे।यह जानकारी शाश्वत उत्सर्ग यूथ थिएटर ग्रुप के आकाश गिरी ने दी है।