करोड़ों की लागत से लगाये गये ओपन जिम के सामान हो रहे कबाड़ मे तब्दील
देखरेख के आभाव में जिम के कई सामान हुए उपयोगविहीन
कांटा तालाब, एकलव्य खेल परिसर, हटकेशर नागेश्वर तालाब, इंडोर स्टेडियम सेंचुरी गार्डन, कारगिल उद्यान आदि स्थानों पर लगाये गये है ओपन जिम के सामान
धमतरी 24 मई (हाईवे चैनल)। सेहत के प्रति गंभीरता बरतते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के कई उद्यानों व मैदानों में ओपन जिम का सामान लगवाया गया है। जिसमें अब तक करोड़ो खर्च हो चुके है। लेकिन देखरेख के आभाव में ओपन जिम के कई मशीन उपयोग के लायक नहीं रह गये है। बता दे कि नगर निगम द्वारा कांटा तालाब, एकलव्य खेल परिसर, हटकेशर नागेश्वर तालाब, इंडोर स्टेडियम सेंचुरी गार्डन, कारगिल उद्यान आदि स्थानों पर ओपन जिम बनाया गया है। जहां कई प्रकार के सामान जैसे शोल्डर कम चेस्ट, प्रेस, फसबार, रोलर, रनर, ट्रेडिंग स्टेरिंग, टविस्टर, एयर वॉकर, लैग प्रेस आदि कसरत के सामान लगाये गये है। इनमें कई स्थानों पर कई कसरत के मशीन टूटफुट चुके है। इंक्युपमेंट में खराबी भी आ चुकी है। कुछ सामानों को असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी भी कर लिया गया है। कुछ ऐसे भी लापरवाह व असामाजिक तत्व है जिनके द्वारा बेवजह ही जिम के सामानों के साथ तोडफ़ोड़ किया गया है। और पब्लिक प्रापर्टी को नुकसान पहुंचाया गया है।
लगता असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
बता दे कि कई ऐसे स्थान है जहां ओपन जिम बनाये गये है। वहां रात में असामाजिक तत्वों व नशेडिय़ों का जमावाड़ा लगता है। कारगिल उद्यान कांटा तालाब एकलव्य खेल परिसर इंडोर स्टेजियम, सेंचुरी गार्डन आदि शामिल है। इन स्थानों पर शराब की खाली बोतले, पानी पाउच, बाटल, डिस्पोजल बिखरे नजर आते है। ये नशे में जिम के सामानों को नुकसान पहुंचाते है। इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को रात में इन स्थानों पर औचक पेट्रोलिंग करना चाहिए ताकि इन पर कार्रवाई का भय हो और पब्लिक प्रापर्टी को नुकसान न पहुंचाये।
स्वच्छता का भी रहता है बुराहाल
ओपन जिम से लोग अपनी सेहत बेहतर बना सकते है। शुरुवाती दिनों में शहरवासियों द्वारा ओपन जिम का अच्छा उपयोग करते रहे। लेकिन धीरे-धीरे अव्यवस्था हावी होने लगी। ओपन जिम के आसपास गंदगी का आलम रहता है। यहां सफाई का आभाव रहता है। गंदगी के कारण भी कई लोग ओपन जिम के मशीनों का उपयोग नहीं करते। लोगों ने मांग की है कि निगम द्वारा सभी ओपन जिम वाले स्थानों की नियमित सफाई होनी चाहिए साथ ही देखरेख की उचित व्यवस्था की जाये ताकि कीमती ओपन जिम के सामानों को उपयोगी रखा जा सके। और जो सामान खराब हो चुके है उनकी मरम्मत करा कर उपयोग के लायक बनाया जा सकें।
”ओपन जिम के सामानों के मेंटेनेस की दिशा में प्रयास किया जायेगा। साथ ही शहरवासियों से भी अपील है कि वे सामानो को सुरक्षित रखने जागरुकता का परिचय दे असामाजिक तत्वों के जमावड़े व उनके द्वारा सामानों को नुकसान पहुंचाया जाता है इस दिशा में पुलिस पेट्रोलिंग भी आवश्यक है। ÓÓ
पीसी सार्वा
उपायुक्त नगर निगम धमतरी