एसआईआर को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा वार्डो में सक्रिय
जिला अध्यक्ष के निर्देश पर वार्डो में सतत् निगरानी के साथ बीएलओ को कर रहे सहयोग

धमतरी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना के निर्देश पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा एसआईआर को लेकर वार्डो में काफी सक्रिय नजर आ रहे है। लगातार वार्डो का दौरा कर बीएलओ को सहयोग कर रहे है। आज वे शहर के मकेश्वर, आमापारा वार्डो में पहुंचे और लोगो को फार्म भरने में सहायता कर रहे है। ज्ञात हो कि पूर्व में इस संबंध में बैठक आयोजित कर प्रशिक्षण भी दिया गया था।
श्री गोलछा ने कहा कि एक भी मतदाता सूची में जुडऩे से छुट न पाये इसके लिए बीएलओ के साथ लगातार मिलकर लोगों को फार्म भरने में मद्द करें। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सम्पर्क कर उसका निराकरण करें। श्री गोलछा ने बताया कि अनेक लोगों को जो मतदाता सूची में नाम जोडऩे काटने के कार्य से अनभिज्ञ हैं उन्हें इस कार्य में जुड़ते हुए निर्वाचन आयोग के इस महती अभियान के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु अपना योगदान देने के लिए आग्रह भी कर रहे हैं। उनके साथ इस कार्य में सहयोग प्रदान करने वालो में रजत सोनकर, संजु साहू, आशुतोष खरें, शबीना अंजुम, आतिश त्रिवेद्वी, लुकेश्वरी साहू, कमलेश सोनकर, राजेश पवार, स्नेहा देशमुख शामिल है। वहीं आज श्री गोलछा आधारी नवागांव, वल्लभभाई पटेल, बठेना, औद्योगिक वार्ड में भी पहुंचकर लोगों का सहयोग किया।


