हिन्दू जागरण मंच ने दुष्कर्मियों का पुतला दहन कर, फांसी की सजा का मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

धमतरी। मगरलोड क्षेत्र में हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर हिन्दू जागरण मंच ने पुतला दहन किया, वहीं एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। कहा कि धमतरी में अवैध प्रार्थना सभा को बंद कराने के लिए हिन्दू जागरण मंच ने प्रशासन को एक सफ्ताह का समय दिया है, नहीं तो उग्र आंदोलन और बड़ा प्रदर्शन करेगा तथा अवैध प्रार्थना सभा पर अपने स्तर कार्यवाही किया जाएगा। इस अवसर पर प्रांत युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर, प्रवीण साहू, जिला संयोजक पुरुषोत्तम निषाद, सहसंयोजक डाकेश्वर साहू, प्रतीक सोनी, चित्रेश साहू, सनत साहू, जिला युवा और सूचना प्रमुख सत्यम सिन्हा, अनिमेष सिंह राजपूत, नगर संयोजक पीयूष पारख, सहसंयोजक शुभम केशवानी, शिवांश पटवा, पुषांक साहू, खंड सहसंयोजक संस्कार साहू, गजेन्द्र साहू उमाशंकर साहू, कमलनारायण साहू, संपर्क प्रमुख पुलकित साहू, पूरण सोनी, देवराज राजपूत, मनीष साहू, सुभांत सालुंके, राकेश मौर्य, तोरण गंजीर आदि उपस्थित थे।

