वैज्ञानिक विधि से तालाबों के संरक्षण हेतु जिला प्रशासन की पहल
आमदी नपं के गौरा सरार एवं सोरी बांधा तालाब का कराया जा रहा वैज्ञानिक अध्ययन
धमतरी। धमतरी जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायत आमदी के गौरा सरार एवं सोरी बांधा तालाब को संरक्षित करने के लिए वैज्ञानिक अध्ययन कराया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य तालाबों के तली के फ्रैक्चर जोन की पहचान करने एवं तालाब को प्रभावी ढंग से गहरा करने के लिए एवं तालाबों के गाद हटाने की आवश्यकता निर्धारित करने का है। इन फ्रैक्चर जोन की पहचान करने के लिए विद्युत प्रतिरोधकता सर्वेक्षण पद्धति का उपयोग किया जा रहा है, जिससे गाद हटाकर तालाब के तल में मौजूद फ्रैक्चर के कारण पानी के स्थिर न होने की समस्या का समाधान किया जाना है। यह अध्ययन नम्रता गांधी कलेक्टर धमतरी के निर्देश एवं मार्गदर्शन में तथा मुख्य नगरपालिकाअधिकारी नगर पंचायत आमदी जफर खान के निरीक्षण में किया जा रहा है। जिसमें इस सर्वेक्षण का नेतृत्व राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के एप्लाइड जियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. डी.सी. झारिया कर रहे हैं। इस टीम में सीनियर रिसर्च फेलो मयंक श्रीवास्तव के साथ एम.टेक. छात्र गौरव देव, तेजस्वी देवांगन और इंटर्न निहाल महंत शामिल हैं।