Uncategorized
कंवलराम साहू को तहसील साहू समाज नगरी के अध्यक्ष बनने पर जिला औषधि विक्रेता संघ अध्यक्ष व सदस्यों ने दी बधाई
धमतरी। जिला औषधि विक्रेता संघ धमतरी के वरिष्ठ बेलरगांव निवासी कंवलराम साहू को तहसील साहू समाज नगरी का अध्यक्ष चुना गया है। जिस पर राजेश साहू अध्यक्ष जिला औषधि विक्रेता संघ धमतरी ने सह पत्निक निवास जाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
अध्यक्ष निवार्चिंत होने पर कंवलराम साहू को बधाई देने वालों में रिखब जैन राकेश साहू प्रदीप जैन तोरण बनपेला बसंत हिरवानी ज्ञानचंद जैन अनिल जैन खिलावन साहू, गोविंद गांधी रूपेंद्र साहू गजेंद्र साहू चैतन्य देवांगन रोशन साहू शामिल है।