समाज को बदनाम करने की हो रही साजिश- कोमल संभाकर
धमतरी। बीते दिनों भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोपेडीह में पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए 340 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ अलग-अलग कुल सात प्रकरण दर्ज कर 12 लोगो को गिरफ्तार किया था। सतनामी समाज के युवा प्रमुख कोमल संभाकर ने कहा है कि कोपेडीह में जो मामला सामने आया है उसके जरिए समाज को बदनाम करने की साजिश कुछ लोग कर रहे है। सतनामी समाज गुरु बाबा घासीदास जी के आदर्शो पर चलने वाला समाज है। गुरु बाबा जी के उपदेशों में समाज को नशा मुक्त व लोगो को नशा दूर रहने की बात कही है। लेकिन जो लोग नशे का कारोबार करते पकड़े गए है वो अपना व्यक्तिगत रूप से वह कार्य कर रहे थे, इसमें समाज का कोई लेना देना नहीं है। लेकिन इसमें समाज का नाम जोड़कर प्रेषित करना निंदनीय है। उन्होंने आगे कहा है कि अगर कोई भी इस प्रकार के अवैध कृत्य करते पाया जाता है तो उनके ऊपर कार्रवाई किया जाना चाहिए इसमें समाज की युवा टीम भी शासन-प्रशासन को सहयोग के लिए तैयार है। लेकिन अवैध कच्ची शराब बनाने वाले आरोपियो के आड़ में कोपेडीह में निवासरत समाज के अन्य लोगो को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।