ब्रह्माकुमारीज के समर कैंप का हुआ समापन, खेल-खेल में बच्चों को दी गई शिक्षा
एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए किया उत्साहवर्धन
धमतरी। ब्रह्माकुमारीज धमतरी के मुख्य सेंटर दिव्यधाम में 13 मई से समर कैंप का शुभारंभ हुआ। जिसका रविवार को बच्चो की रंगारंग प्रस्तुति के साथ कैंप का समापन हुआ। समापन अवसर पर धमतरी एसपी आंजनेय वाष्र्णेय विशेष रुप से उपस्थित रहे। जिन्होने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। समर कैंप में खेल खेल में दी जाने वाली शिक्षा , जनरल नॉलेज, ब्रह्मा कुमारी बहनों द्वारा ली जाने वाली पॉजिटिव थिंकिंग की क्लासेज ,प्रतिदिन की एक्टिविटीज , होम वर्क को बच्चों ने एन्जॉय किया।
समर कैंप के प्रतिदिन बच्चो की संख्या बढ़ती गई। यहाँ का आध्यात्मिक वातावरण बच्चों के साथ पेरेंट्स को भी आकर्षित किया। समर कैंप के दौरान लक्ष प्राप्ति के लिए विधि बताई गई जिसमें मैडिटेशन ( प्रार्थना ), मन की आंख से देखना, मानसिक चलचित्र, बीती बातों को भूल जाना, थैंक्स गिविंग मेथेड कृतज्ञता का भाव आदि शामिल रहा। बच्चो की रंगारंग प्रस्तुति के साथ कैंप का समापन हुआ।