पुलिस द्वारा एनसीसी कैडर्स के लिये विशेष यातायात कार्यशाला का किया गया आयोजन
दी गई यातायात नियमों एवं सायबर फाड की जानकारी
कराया गया यातायात शाखा, सिटी कोतवाली, रक्षित केन्द्र का भ्रमण व कार्यों से अवगत
पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा के दिशा निर्देश में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चंद्रा के नेतत्व में उप पुलिस अधीक्षक भावेश के उपस्थिति में 100 से अधिक एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने एवं पुलिस विभाग से संबंधित कार्यों, उपकरणों, संसाधनों से अवगत कराने के उद्देश्य से पुलिस लाईन कम्पोजिट बिल्डिंग में विशेष यातायात कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा कैरियर गाईडेंस के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर अपने अनुभव को बताते हुए बताया कि अपने रूचि अनुसार विषयों का चयन कर लक्ष्य निर्धारण कर अध्ययन करने से भविष्य में सफलताऐं मिलती है। इसी क्रम में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चंद्रा एवं मास्ट्रर ट्रेनर सुरेश नेताम के द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि हमेशा बांये दिशा में चलना चाहिए, एक के पीछे एक होकर चले, झुंड में नही चलना चाहिए, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चले, बिना हेलमेट के वाहन नही चलाना चाहिए, बिना लायसेंस के वाहन ना चलायें, नाबालिक बच्चें वाहन ना चलायें, दोस्तों के साथ गति मुकाबला ना करें, कभी भी अनावश्यक व असावधानीपूर्वक ओवरटेक नही करना चाहिए आदि यातायात नियमों से अवगत कराने के साथ ही चौक-चौराहों में लगे यातायात सिग्नल का पालन करने बताकर यदि लाल बत्ती जल रही है, तो स्टाप लाईन के पीछे रूकने, हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आगे बढ़ने, पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है, तो स्टाप लाईन में रूके, स्टाप लाईन पार कर चुके है, तो तत्काल आगे बढ़े बताया साथ ही मार्ग के सूचनात्मक, संकेतात्मक चिन्हों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर यातायात नियमों का स्वयं पालन करने एवं अपने परिजन, मित्र, पड़ौसियों से पालन हेतु प्रेरित करने बताया गया। उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव के द्वारा वर्तमान में होने वाले सायबर फ्राड के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मोबाईल में आने वाले अनजान लिंक में क्लिक न करें, किसी को अपने एटीएम कार्ड का नंबर, ओटीपी नंबर, बैंक खाता नंबर नही देना चाहिए, साथ में वर्तमान में प्रचलित डिजिटल अरेस्ट सायबर फाड के संबंध में बताया कि कोई भी अनजान व्यक्ति पुलिस अधीकारी, सीबीआई अधिकारी, ड्रग्स इंस्पेक्टर बन कर आपको कॉल कर डिजिटल अरेस्ट कर पैसे की मांग करेगा, पैसे होने पर तत्काल अपने नजदीकी थाना व सायबर सेल में रिपोर्ट करे या टोल फ्री नंबर 1930 में काल कर शिकायत दर्ज कराने, जानकारी दी गई। जानकारी देने के बाद एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स को पुलिस लाईन धमतरी, यातायात शाखा, थाना सिटी कोतवाली धमतरी का भ्रमण कराया गया, भ्रमण कराते हुए पुलिस विभाग के कार्यों, शस्त्र, संसाधनों एवं उपकरणों की विस्तृत जानकारी दी गई।उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणीशंकर चन्द्रा,उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव,उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चंद्रा,एनसीसी लेप्टिनेंट दिनेश्वर कुमार, एनएसएस से आकांक्षा कश्यप, भीखम साहू, यातायात से सउनि.सुरेश नेताम,प्रआर. कमल साहू,आर.धर्मेन्द्र जांगड़े,संतोष ठाकुर उपस्थित रहें।