भारतीय जनता पार्टी आदिवासी विरोधी है – शरद लोहाना
भाजपा प्रदेश में 14 सीट भी बचाने की स्थिति में नही है - ओंकार साहू
विधानसभा के अंतिम छोर डुबान में वरिष्ठ नेताओं ने बूथ और सेक्टर कांग्रेस कमेटी की ली बैठक
धमतरी। धमतरी विधानसभा में लगातार कांग्रेस पार्टी बूथ कांग्रेस कमेटी के मजबूती के लिए बूथ सशक्तिकरण अभियान चला रही है. इसके लिए विधानसभा के शीर्ष नेताओं को जोनवार प्रभारी नियुक्त किया गया है. रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष एवं मोंगरागहन जोन प्रभारी ओंकार साहू, सहप्रभारी सत्यवान ध्रुव, जोन अध्यक्ष ताणाजी राव रणसिंह, कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष तरुण रॉय धमतरी विधानसभा के अंतिम छोर डुबान के सभी सेक्टरों में कार्यकर्ताओं की सेक्टर स्तरीय बैठक लिया यह बैठक अकलाडोंगरी सेक्टर अन्तर्गत ग्राम माटेगहन में मोंगरागहन सेक्टर अंतर्गत ग्राम मोंगरागहन और आरौद डू. सेक्टर का बैठक ग्राम आरौद में आयोजित हुआ। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि डुबान हमेशा से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है. प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से डुबान में निवासरत हर वर्ग के लोग लाभान्वित हुए हैं. जिनका सीधा असर आने वाले विधानसभा में देखने को मिलेगा और डुबान क्षेत्र में कांग्रेस बढ़त बनाएगी. जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग आदिवासी विरोधी है भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार आदिवासी समाज एवं संस्कृति के विकास के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाये संचालित कर रही है. जिसमे मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना, आदिवासी स्वरोजगार योजना, देवगुड़ी योजना, पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना, आदिवासी नृत्य महोत्सव प्रमुख है. जोन के प्रभारी एवं कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष ओंकार साहू ने कहा कि कांग्रेस के बूथ अभियान से भाजपा की बौखलाहट बता रही है भाजपा 14 सीट बचाने की स्थिति में नही है। कांग्रेस की मैदानी तैयारी से भाजपा के नेताओं को दिमागी बुखार चढ़ गया है। उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा तो ओछी टिप्पणी करके अपने पापों का ठीकरा कांग्रेस की उस सरकार पर फोडऩे की घटिया कोशिश कर रहे हैं जो छत्तीसगढ़ के गांव गरीब किसान की सरकार है। 15 साल तक रमन भाजपा सरकार ने सिर्फ घोटाले किया है। इस दौरान सेक्टर अध्यक्ष छन्नूराम मरकाम, सन्तोष ध्रुव, भरत साहू, हेमलता तारम, तुलसीराम तारम, चिंताराम मंडावी, रामाधीन मंडावी, हरीश यादव, दयालु तारम उपस्थित रहे।