नेहरू उद्यान के मरमत कार्य में लापरवाही पर आयुक्त ने थमाया उपाभियांता,ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस
कांटा तालाब उद्यान का हो रहा कायाकल्प, जल्द ही पूरे तालाब परिसर में भी घूम पाएंगे शहरवासी
पाथवे का हो रहा निर्माण, कांटा तालाब की बदल रही तस्वीर
धमतरी-नगर निगम क्षेत्र में नेहरू एवं काटा तालाब उद्यान में मंगलवार सुबह आयुक्त विनय कुमार एवं उपायुक्त पीसी सार्वा भ्रमण करने पहुंचे। इस दौरान निगम के आला अधिकारियों के साथ उद्यान का अवलोकन कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने नेहरू उद्यान मे चल रहे धीमी मरम्मत कार्य को देख नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य में गति लाने ठेकेदार को कारण बताओं नोटिस थमाते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने की चेतावनी दी अन्यथा ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश संबंधित अधिकारी को दिया। पाथवे की सुविधाएं बढ़ाने व आवश्यक मरम्मत कार्य करने , बेहतर साफ-सफाई रखने, पेड़-पौधों पर नियमित रूप से पानी डालने तथा उद्यान में स्थापित ओपनजिम के उपकरणों का उचित रखरखाव करने संबंधित अधिकारियों से कहा। निर्देश के कुछ देर बाद ही साफ सफाई का कार्य प्रारंभ हो गया। जिला अस्पताल के समीपस्थ आश्रय स्थल का जायजा भी आयुक्त ने लिया। बाहर से आकर ठहरने वाले लोगों के नाम की पंजीयन सूची का अवलोकन उन्होंने किया और समूह की महिलाओं को भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।राज्य परिवर्तित योजना के अंतर्गत एक करोड़ से अधिक की लागत से कांटा तालाब में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता को देख वर्षा ऋतु के पूर्व होने वाले कार्यों को प्राथमिकता से करने करने का निर्देश देते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण करने कहा साथ ही उद्यान में वर्षा ऋतु के पूर्व वृक्ष लगवाने का निर्देश दिया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता प्रकृति जगताप उप अभियंता कामता नागेंद्र लोमस देवांगन कमलेश ठाकुर,नमिता नागवंशी, मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित थे।