Uncategorized
चुनावी राहत : घरेलु गैस सिलेण्डर के दाम में हुई 100 रुपये की कमी
धमतरी। लोकसभा चुनाव के पूर्व केन्द्र सरकार द्वारा लोगो को राहत देते हुए घरेलु गैस सिलेण्डर के दाम में 100 रुपये कमी की गई है। धमतरी गैस एंजेसी के संचालक मोहन अग्रवाल ने बताया कि घरेलु सिलेण्डर के दाम में 100 रुपये की कटौती आज से हुई है। पहले 14.2 कि.ग्रा. वाले घरेलु गैस 982.5 रुपये में मिल रहा था। जो अब 882.5 रुपये मे मिलेगा।