हाथी पर सवार होकर नवरात्र में आएगी मां दुर्गा, 26 साल बाद बना विशेष संयोग
15 से शारदीय नवरात्र प्रारंभ मूर्तिकार दे रहे प्रतिमाओं को अंतिम रुप, तैयारियो में जुटी समितियां
धमतरी. 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है। इस दौरान शहर सहित जिले भर में सैकड़ो स्थानों पर मां दुर्गा प्रतिमा विराजित की जाती है। तैयारियो में समिति के सदस्य, माता भक्त जुटे हुए है। शहर म अनेक स्थानो ंपर मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमाएं विराजित की जाएगी। जिसके तहत मूर्तिकारो द्वारा प्रतिमाओं को अंतिम रुप दिया जा रहा है। समितियों द्वारा शहर में जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित करने भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। जहां रोजाना जसगीत, गरबा, जगराता सहित अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित होगें। इसकी तैयारी में समितियां जुटी हुई है। शहर की आराध्य देवी विंध्यवासिनी, रिसाईपारा के दंतेश्वरी, दानीटोला के शीतला मंदिर, रामसागर पारा के रिसाई माता मंदिर, नया बस स्टैंड के कालिका मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरो में आस्था के ज्योत जगमगायेंगें। इसके लिए पंजीयन कार्य शुरु हो गई है। नवरात्र में इस बार शुभ संयोग बन रहा है। महामाया मंदिर पुजारी पंडित मनोज शुक्ला के अनुसार इस बार के नवरात्रि में माता जगतजननी दुर्गा गज यानी हाथी पर सवार होकर आ रही है। ऐसा संयोग 26 साल बाद बना है। माता जब हाथी पर सवार होकर आती है तो यह भक्तों की सुख समृद्धि की ओर संकेत करता है। इसलिए इस बार के नवरात्र में माता अपने भक्तों के उपर सुख शांति एवं समृद्धि की कृपा बरसायेगी। मंदिरो का रंगरोहण कर आकर्षक लाइटो से सजाया जा रहा है।
मां विंध्यवासिनी मंदिर में ज्योत प्रज्वलित करने हुए 16 सौ से अधिक पंजीयन
नगर के आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर में हर साल बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा ज्योत प्रज्वलित कराया जाता इस बार भी कई दिनों पूर्व से ज्योत पंजीयन जारी है। बीते शाम तक 1600 से अधिक भक्तो ने ज्योत प्रज्वलित कराने पंजीयन करा लिया था। रिसाईमाता मंदिर रामसागरपारा वार्ड शिव चौक में 14 से 23 अक्टूबर तक आयोजित शारदीय नवरात्र की तैयारियां जोर शोर से आरम्भ हो गई है। इस वर्ष भी सैकड़ों की संख्या में भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किये जायेंगे। इसके लिए पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो गया है। घृत ज्योत हेतु 1201 रुपये एवं तेल कलश ज्योत के लिए 1001 रुपये की राशि निर्धारित की गई है। श्रद्धालु राशि जमा करके अपना पंजीयन करा सकते हैं।