Uncategorized
आग से झुलस कर 92 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मौत
धमतरी। बीती रात्रि एक दर्दनांक हादसा हुआ जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रावां निवासी 92 वर्षीय बुजुर्ग पारसराम साहू जो कि रोज की तरह घर पर सो रहा था तभी पास में रखे टेबल फेन चालु हालत में बुजुर्ग के बिस्तर पर गिर गया जिससे आग लग गई और इस आग में बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर रक्तदान ग्रुप एम्बुलेंस सेवा संस्था ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है। पंखे के गिरने के पश्चात शार्टसर्किट हो गया जिससे आग लगने की घटना हुई।