सिपेट से 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे कमार और आदिवासी बच्चे, किये अनुभव साझा
धमतरी जिला प्रशासन द्वारा जिले के आदिवासी और कमार बच्चों को हुनरमंद बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में बीते 8 अप्रैल को जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह के 50 विद्यार्थी एवं कमार आवासीय विद्यालय नगरी के 3 विद्यार्थी इस प्रकार कुल 53 विद्यार्थियों जिसमे 31 बालिकाओं और 22बालको को राजधानी रायपुर स्थित सिपेट के जरिए प्लास्टिक प्रोसेसिंग एवं रिसाइक्लींग प्रशिक्षण प्राप्त करने राजधानी रायपुर भेजा गया।
प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे छात्र छात्राओं काजल, श्वेता, सोनल, प्रीति और सौरभ, रितेश, राघवेंद्र, शेखर, सागर और अभिषेक ने कहा की जिला प्रशासन द्वारा हमें हुनरमंद बनाने के लिए जो प्रयास किया गया है, वह सराहनीय है। इसके लिए हम जिला प्रशासन का धन्यवाद करते है की ग्रामीण अंचल से निकल कर सिपेट ऐसे प्रतिष्ठित और बड़े संस्थान में हमें प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया। संस्थान में आयोजित चर्चा में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह के छात्र अभिषेक ने कमार बोली में अनुभव साझा करते हुए बताया की यंहा आकर हमने सिंगल यूज़ प्लास्टिक और अन्य प्लास्टिक का बारे में जाना। साथ ही हमें प्रोसेसींग यूनिट, में प्लास्टिक से बनने वाली चीजों के बारे में भी बताया गया। मशीनों द्वारा किये जाने वाले कार्यों आदि के बारे में भी बताया गया। इस दौरान संस्थान के शिक्षकों ने भी पूरा सहयोग दिया।