Uncategorized

जिले के निर्वाचन अधिकारियों ने बीएलओ, सुपरवाईजर और एईआरओ की ली बैठक

त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के दिये निर्देश

धमतरी. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव तथा संयुक्त कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी ने आज सिहावा विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ लेवल आफिसर, सुपरवाईजर, अभिहित अधिकारी और एईआरओ की संयुक्त बैठक इंडोर स्टेडियम नगरी में ली। बैठक में उन्होंने इपिक रेशियो, जेण्डर रेसियो, वोटर टर्न आउट, जेण्डर वोटिंग, घर-घर सर्वे की समीक्षा की गयी। साथ ही बूथवार कमी का आंकलन कर स्वीप गतिविधि संचालित करने के निर्देश दिये गये। बैठक में बेलरगांव के पटवारी श्री किशोर कश्यप द्वारा स्वरचित मतदाता जागरूकता संबंधी कविता भेंट की, जिसकी सराहना अधिकारियों ने की। बैठक में एसडीएम, राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत फॉर्म 06, फॉर्म 07 एवं फॉॅर्म 08 को त्रुटिरहित ढंग से भरकर त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हांकित करने तथा उनकी मार्किंग करने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता होने पर उन्हें डाक मत पत्रों से मतदान करने की सुविधा दी जा सकती है, लेकिन यह सुविधा वैकल्पिक होगी। उन्होने यह भी बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 में दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम अवधि 31 अगस्त 2023 तक थी, जिसे बढ़ाकर अब 11 सितम्बर 2023 तक किया गया है। इसी तरह दावा-आपत्तियों का निराकरण 29 सितम्बर तक किया जाकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पूर्व की भांति 4 अक्टूबर को किया जायेगा। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ को प्राप्त आवेदनों का अनिवार्य रूप से भौतिक सत्यापन करने के लिए सभी सुपरवाईजरों को निर्देशित किया गया। बीएलओ रजिस्टर भरवाने के निर्देश भी दिये गये। उन्होंने समझाईश देते हुए कहा कि मतदाता सूची अद्यतन कार्य को सावधानी व जिम्मेदारी के साथ करंे, ताकि इस सूची में कोई त्रुटि न हो। बीएलओ को प्राप्त आवेदनों का सुपरवाईजर भौतिक सत्यापन अनिवार्यतः करें।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य जिम्मेदारी का होता है। इस कार्य को आप सभी पूरी गंभीरता के साथ सुनिश्चित करें। साथ ही क्षेत्र मंे नये मतदाताओं को नाम जुड़वाने के लिए प्रोत्साहित करें। वहीं मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए अन्यत्र गये व जिनकी मृत्यु हो गयी है, उनका नाम हटाने व नाम, पिता, पति का नाम आदि में सुधार करने हेतु आवश्यक फार्म भरकर समयपूर्व अद्यतन करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु जिले में स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रही है, इनकी भी जानकारी लोगों को देवें।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!