Uncategorized
निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने मुनिगणों से आशीर्वाद प्राप्त कर किया स्वागत
जैन मुनिगणों का शहर में मंगल प्रवेश, जगह-जगह हुआ स्वागत
धमतरी। देवशयनी एकादशी के साथ ही आज से देवताओं का सुसुप्ता अवस्था मे चले जाने का पुरातनकालीन मान्यता चली आ रही है जिसे चातुर्मास के रूप में तप, जप, आराधना साधना एवं पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ महीने के रूप में शास्त्रों में भी उल्लेख मिलता है इस चार माह में साधु संत ऋषि मुनि एक जगह रहकर धार्मिक क्रियाओं में लीन होते हैं तथा विहार ना करते हुए एक जगह निवासरत होते हैं उक्त महीने का जैन समाज में विशेष महत्व है जिसके अंतर्गत चातुर्मास हेतु शहर में मुनिगणों का आज सुबह मंगल प्रवेश सिहावा चौक से भजन कीर्तन के साथ हर्षोउल्लास पूर्वक हुआ जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए इतवारी बाजार स्थित मंदिर पहुंची जिनका रास्ते पर जगह-जगह स्वागत किया गया। निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने मुनिगणों से आशीर्वाद प्राप्त कर स्वागत किया।