भारत के टी 20 वल्र्ड कप जीतने के बाद आधी रात सड़को पर निकले लोग, खुशी से झूमे
फोड़े गए पटाखे, की गई आतिशबाजी, तिरंगा लहराते हुए लगाया गया भारत माता के जयकारे
धमतरी। टी 20 वल्र्ड कप अमेरीका व वेस्टइंडीज में खेला गया। जिसका फायनल मुकाबला बारबडोस में भारत व दक्षिण अफ्रीका के मध्य खेला गया। रोमांचक मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी कर 7 विकेट पर 176 रन बनाए जिसमें विराट कोहली के 76 रनो की महत्वपूर्ण पारी रही। इसके जबाव में दक्षिण अफ्रीका 169 रन ही बना सकी। इस प्रकार भारत ने रोमांचक फायनल मुकाबला 8 रनों से जीता। इस जीत के पश्चात क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर रहा। जैसे ही भारत ने जीत दर्ज की क्रिकेट प्रेमी सड़कों पर आये पटाखे फोड़े, आतिशबाजी की। बाजे गाजे के साथ जीत का जश्न मनाते शहर भ्रमण करने लगे इस दौरान घड़ी चौक में भारतीय प्रशंसकों को जमावड़ा लगा। सैकड़ों की संख्या में युवा भारत की जीत का जश्न मनाने एकत्रित हुए। तिरंगा लहराते हुए भारत माता के जयकारे लगाए। इस दौरान काफी देर तक माहौल खुशनुमा रहा। सभी एक दूसरे को भारत की जीत की बधाई देते रहें।