रामायण सम्मलेन में बतौर अतिथि शामिल होने दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू को ग्रामसमिति ने दिया आमंत्रण
श्री साहू ने किया सहर्ष स्वीकार, कहा यह मेरे लिए है सम्मान की बात
धमतरी. विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कानीडबरी में 26-27 अगस्त को आयोजित रामायण सम्मेलन में दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू को बतौर अतिथि आमंत्रित करने ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर विश्वकर्मा, माणिक राम साहू उपसरपंच, कलीराम कामड़े, फिरतु राम निर्मलकर, जेठूराम यादव हसीब क़ुरैशी ने निवास धमतरी पहुंच कर आमंत्रित किये.ग्रामसमिति के आमंत्रण को विपिन साहू ने सहर्ष स्वीकार किया. दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने कहा कि आपका आमंत्रण मेरे लिए सम्मान की बात है.रामायण सम्मलेन से गाँव में धर्मपूर्ण माहौल बनता है सुख समृद्धि शांति आती है.ऐसे धार्मिक आयोजन से भाईचारा व् आपसी सौहाद्रता बढ़ती है.रामायण मात्र धार्मिक ग्रन्थ नहीं है रामायण से हमें जीवन जीने की सीख मिलती है .त्याग बलिदान सत्य की असत्य पर जीत और पारिवारिक मूल्यों की सटीक परिभाषा है.ऐसे आयोजन के लिए कानीडबरीवासी बधाई के पात्र है मैं उन्हें साधुवाद देता हु.