संवैधानिक मांगों को लेकर अजजा शासकीय सेवक विकास संघ ने विधायक ओंकार साहू को दिया ज्ञापन
धमतरी। छत्तीसगढ़ अजजा शासकीय सेवक विकास संघ जिला शाखा एवं तहसील शाखा धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में धमतरी विधायक ओंकार साहू से संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला संरक्षक जीवराखन लाल मरई के मार्गदर्शन व नेतृत्व में एवं जिलाध्यक्ष रोशनलाल देव के निर्देशन में, जिला उपाध्यक्ष गेवाराम नेताम, जिला सचिव उदय नेताम, तहसील अध्यक्ष धमतरी केआर नागवंशी, जिला सलाहकार वासुदेव भोई की उपस्थिति में अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने बताया कि संगठन की प्रमुख मांगों में लोकसेवा पदोन्नति नियम 2003 के नियम -5 को जब तक प्रतिस्थापित एवं अधिसूचित नहीं कर दिया जाता तब तक वर्ष 2019 की भांति संपूर्ण पदोन्नति प्रक्रिया में रोक लगाने, माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्णय एवं निर्देश के अनुसार तत्काल कैडर वाइस मात्रात्मक डाटा एकजाई कर विधि सम्मत छत्तीसगढ़ लोक सेवा पदोन्नति नियम 2003 के नियम 5 पुन: प्रतिस्थापित कर यथाशीघ्र अधिसूचित करने, लोक सेवा पदोन्नति नियम 2003 में रोस्टर का प्रकार यथा पोस्ट बेस्ड रोस्टर का संचालित करने संबंधी स्पष्ट एवं परिणामिक वरिष्ठता का स्पष्ट प्रावधान करने, नए नियम को भूतलक्षी प्रभाव से लागू कर बैकलॉग सहित समस्त पदों पर पदोन्नति का लाभ देने, फर्जी जाति प्रमाणपत्र धारियों के खिलाफ छानबीन समिति के विजिलेंस प्रभारी द्वारा एफआईआर दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करने तथा बर्खास्तगी करने, पांचवी अनुसूची क्षेत्र सरगुजा व बस्तर संभाग में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर स्थानीय स्तर पर भर्ती एवं आदिवासी हित से संबंधित विभिन्न मांगें शामिल हैं। विधायक द्वारा समस्त मुद्दों को बारीकी पूर्वक अध्ययन व अवलोकन किया गया एवं उनके द्वारा संगठन की मांगों को सरकार तक मजबूती से पहुंचा कर पूरा कराने हेतु भरोसा दिलाया गया। इस दौरान जिला शाखा धमतरी एवं तहसील शाखा के पदाधिकारी डूमनलाल ध्रुव, ढालूराम ध्रुव, घनश्याम नेताम, दौलत राम ध्रुव, गौतम पोटाई, चमेली नेताम, टीकाराम कोर्राम, टीकम सिंह ध्रुव, जितेंद्र नेताम, राधेश्याम ध्रुव, रामेश्वर ध्रुव, अक्षय कुमार नेताम आदि उपस्थित थे।