आचार्य, गुरुवरो के पावन सानिध्य में दिनांक 9 व 10 मई को मनाया जाएगा अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव
9 को नये स्थानक भवन में होगी संध्या प्रभु भक्ति, 10 को पुरानी मंडी में होगा प्रवचन, तपस्वियों का पारणा, स्वधर्मीवात्सलय
धमतरी। श्री साधुमार्गी जैन संघ धमतरी व सकल जैन श्री संघ धमतरी द्वारा अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव का आयोजन 9 मई को किया जा रहा है। बता दे कि युग निर्माता उत्क्रांति संदेश प्रदाता, परमागम रहस्यज्ञाता, जन-जन के आस्था के केन्द्र आचार्य श्री नानेश पटघर परम पूज्य 1008 आचार्य श्री रामलाल जी म.सा. बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा. के सुशिष्य शासन दीपक श्रद्धेय श्री अक्षय मुनिजी म.सा., श्री दिनेश मुनिजी म.सा., श्री दिव्य दर्शन मुनिजी म.सा., श्री लक्षित मुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 एवं शासन दीपिका श्री सुयशा श्रीजी मा.सा. आदि ठाणा 5 के पावन सानिध्य में धमतरी श्री संघ को वर्षीतप का पारणा कराने का सुअवसर प्राप्त हुआ है । जिसके तहत कल गुरूवार को संध्या 7.30 बजे से नया स्थानक भवन सिहावा चौक विधी, निधि ललवानी धमतरी द्वारा प्रभु भक्ति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। दिनांक 10 मई शुक्रवार को पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण, रायपुर रोड़ धमतरी में प्रात: 8.30 बजे प्रवचण, प्रात: 11 बजे तपस्वियो का पारणा, दोपहर 12 बजे स्वधर्मीवात्सलय होगा। जिसके लाभार्थी परिवार रानूलाल मनीष शुभ संकलेचा होंगे। श्री साधुमार्गी जैन संघ धमतरी ने समस्त समाजजनो ंसे उक्त अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव में बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की है।