सऊदी अरब के मक्का-मदीना की यात्रा करने रवाना हुए जफर हाशमी व उनकी पत्नी पूर्व पार्षद हबीबुन्निशा हाशमी
महापौर सभापति सहित लोगो ने की मक्का-मदीना के दर पर अमन व खुशहाली की दुआ करने की गुजारिश
धमतरी। उमराह के लिए सऊदी अरब के मक्का मदीना की यात्रा करने मंगलवार को नवागांव वार्ड निवासी जफर अली हाशमी और उनकी पत्नी पूर्व पार्षद हबीबुन्निशा हाशमी रवाना हुए। उनसे मुलाकात करने नगर निगम महापौर विजय देवांगन और सभापति अनुराग मसीह, हाजी मोहम्मद शाह अहमद आदि पहुंचे, इन्होंने हाशमी दम्पत्ती से मक्का-मदीना के दर पर धमतरी समेत प्रदेश और देश मे अमन व खुशहाली की दुआ करने की गुजारिश की। इस अवसर पर जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी, अखलाक हाशमी, इसहाक हाशमी, साहिर हुसैन, जावेद राजा, शफीक कुरैशी, कमलजीत कौर, नूरजहां बेगम, तारा खान, हनीफ खान, हाजी सादिक अली, नूरुद्दीन,सलीम एवं इमरान और गोपाल कामड़े आदि पहुंचे। जफरअली हाशमी ने कहा कि मक्का-मदीना में अपने शहर धमतरी, छत्तीसगढ़ प्रदेश और हमारे प्यारे देश के लिए खास दुआ करेंगे। यहां आपसी एकता और भाईचारे की जड़े काफी मजबूत है। देश की गंगा जमुनी तहजीब का खूबसूरत नजारा है कि मक्का-मदीना की यात्रा के लिए रवाना करने सभी वर्ग के लोग पहुंचे। सभी के लिए दुआ करेंगे कि जिंदगी में हमेशा खुशियों की सौगात मिले। मुलाकात के लिए आने वालों का पार्षद अवैश हाशमी ने आभार व्यक्त किया।