खस्ताहाल सड़को, धूल से राहत दिलाने व आक्सीजोन, ग्रीनपार्क बनाने पोस्टर के माध्यम से धमतरी चेम्बर आफ कॉमर्स द्वारा किया जा रहा जागरुक
धमतरी। शहर की बदहाली को लेकर धमतरी चेंबर आफ कामर्स द्वारा लगातार राज्य सरकार व जिला प्रशासन को जगाने का प्रयास कर रही है। इसी तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर खस्ताहाल सड़को, गड्ढो, धूल से राहत दिलाने व शहर में ऑक्सीजोन पार्क बेहतर स्वास्थ्य के लिए ग्रीन पार्क बनाने पोस्टर लगाये गये है। इसके माध्यम से जनता व प्रशासन को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। चेंबर अध्यक्ष कैलाश कुकरेजा ने कहा कि शहर की सड़कों की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढे हो जाने के कारण राहगीर रोज चोटिल हो रहे हैं। गड्ढों के साथ धूल भरी आंधी भी चलती है जिससे आम आदमी सहित व्यापारी परेशान हैं। रोड रिपेयरिंग के मामले में राज्य सरकार और जिला प्रशासन फिसड्डी साबित हो रहा है। शहर के नेशनल हाईवे मार्ग सहित सिहावा रोड, बस्तर रोड, रूद्री रोड, रायपुर रोड, सदरबाजार, मुजगहन रोड पूरी तरह खराब है। सालों से सिर्फ रिपेयरिंग का काम चल रहा है। नया डामरीकरण करने का काम पांच साल से अटका हुआ है।
इसी तरह बाईपास मार्ग को चालू नहीं करने से भारी वाहन शहर में प्रवेश कर रहे है जिससे दुर्घटनाएं होती है। बाईपास मार्ग को जल्द चालू करना चाहिए। रेत उत्खनन में लगे वाहनों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। वर्तमान में शहर के अंदर एक हजार से अधिक हाईवा, ट्रेक्टर दौड़ रहे हैं जो रोड को खराब तो कर रहे हैं साथ ही दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से इस ओर ध्यान देने का आग्रह किया है। इस संबंध में पूर्व में घड़ी चौक के पास चेम्बर द्वारा प्रदर्शन कर जिला प्रशासन व राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए थे।