Uncategorized
आमदी में पुलिस थाना खोलने की मांग को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला ने पार्षदों संग एसपी को सौंपा ज्ञापन
आमदी में पुलिस थाना खोलने की मांग को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला ने पार्षदों संग एसपी आंजनेय वार्ष्णेय को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि नगर पंचायत आमदी की आबादी वर्तमान में लगभग 10,000 हजार है यहाँ की जनसंख्या अधिक होने के कारण आये दिन अपराधिक घटनॉए होती रहती है जिसके निपटान हेतु नगर पंचायत आमदी क्षेत्रांर्गत पुलिस थाना खोलने की आवश्यकता है। इससे पहले सप्ताह में 02 दिवस के थाना संचालित था जिसे बंद कर दिया गया है। बता दे कि आमदी जिले का एक मात्र ऐसा नगर पंचायत है जंहा स्थानीय स्तर पर पुलिस थाना नहीं है.ज्ञापन सौपने वालो में अध्यक्ष हेमन्त माला उपाध्यक्ष तेजराम साहू उमानंद कुम्भकार कोमल यादव प्रेम साहू लिखेश्वरी साहू सुनीता साहू लक्ष्मी पटेल मौजूद रहे.