सांसद रुपकुमारी चौधरी ने 52 स्कूलों में की प्रतिनिधियों की नियुक्ति
कुरुद। कुरुद विकासखंड में स्थित 52 शासकीय हाई स्कूलों और हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए सांसद प्रतिनिधियों का मनोनयन सांसद रूपकुमारी चौधरी की अनुशंसा पर किया गया है, जिनका दायित्व शाला प्रबंधन एवं विकास समिति में कार्य करना होगा। यह नियुक्तियां स्कूलों में बेहतर शैक्षिक वातावरण और छात्रों के समग्र विकास में योगदान देने के लिए की गई है। सांसद श्रीमती चौधरी ने इस कार्य के लिए ईमानदारी से दायित्व निभाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है और शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त योगदान देने की इच्छा जाहिर की है। प्रतिनिधियों की नियुक्ति से न केवल शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि सांसद प्रतिनिधि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति में शामिल होकर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए योगदान देंगे। शासकीय हाईस्कूल के लिए नियुक्त किए गए सांसद प्रतिनिधियों में भुसरेंगा में नंदनी पटेल, कोलियारी पदूमन साहू, चटौद बिसेलाल साहू, अछोटी जोहतु राम साहू, जोरातराई सी हेमलाल साहू, सेलदीप अरूण निषाद, कोण्डापार रामालाल साहू, तर्रागोंदी भानुराम साहू, फुसेरा शेषनारायण साहू, भैसगुण्डी दिलीप साहू, सिलघट भोलाराम साहू, सिलीडीह योगेश्वर सेन, भैंसबोड़ संतोष साहू, इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी स्कूल में कन्हारपुरी हिमांचल साहू, गातापार लखन लाल साहू, सिवनीकला कमल शर्मा, करूद बालक सुशील साहू, कन्या स्कूल कुरूद हितेन्द्र नंद, नारी हिरामन चक्रधारी, संकरी पवन साहू, गुदगुदा टुमेन्द्र साहू, रामपुर भैयाराम साहू, दर्श प्रेमलाल साहू, भखारा संतोष साहू, कोसमर्रा मणीराम साहू, भेण्डरा परमानंद साहू, अटंग ताजेन्द्र चंद्रकार, चर्रा राजेश साहू, सिंधौरीकला प्रीति साहू, कठौली डोमार साहू, जीजामगांव होरीलाल साहू, दरबा कौशलेश आडिल, मंडेली प्रदीप बैस, बगदेही हरिशचन्द्र साहू, सिलौटी रामचन्द्र राव, करगा नूतन पटेल, मरौद बुधारू राम साहू, थुहा नरोत्तम साहू, परखंदा तेजराम साहू, अंवरी रजीत जांगड़े, कचना चन्द्रकुमार चक्रधारी, बगौद भोजराम साहू, दहदहा सुनील चन्द्राकर, चरमुडिया आशीष पटेल, मंदरौद कमलेश साहू, पचपेड़ी गुलजार राम साहू, कातलबोड़ परसु राम निर्मलकर, कोर्रा टुकेश्वर साहू, जोरातराइ अ मनहरण पाल, सेमरा बी चुन्नीलाल साहू, सिर्री हेमंत साहू, भाठागांव ओगप्रकाश साहू शामिल हैं।