Uncategorized
राज्य जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप में कवर्धा में भाग लेंगे जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी
कुरुद। धमतरी जिले की कबड्डी टीम गुरुवार को कवर्धा में आयोजित 24वीं छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप में अपनी किस्मत आजमाने के लिए रवाना हो गई है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 22 से 24 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। जिले के युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। टीम की कोच छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ट कबड्डी संघ की अध्यक्ष धनेश्वरी निर्मलकर के मार्गदर्शन में खिलाडिय़ों ने दिन-रात अभ्यास किया है। जिला उपाध्यक्ष कविता चंद्राकर ने कहा कि हमारे खिलाड़ी बहुत मेहनती हैं और उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की है। पूरा विश्वास है कि वे धमतरी का नाम रोशन करेंगे। टीम के सदस्य उमाकांत, कमलेश, आशीष, हिमेश, साहील, दुर्गेश, शेखर और छात्रपाल अपने खेल कौशल और संघर्षशीलता से प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।