भाजपा को हर दुष्प्रचार का करारा जवाब मिलेगा -: तुषार जैस
प्रत्येक छतीसगढिय़ा को भूपेश पर है भरोसा - गीतराम सिन्हा
धमतरी। राजीव भवन में जिला कांग्रेस आई टी सेल एवं सोशल मीडिया की बैठक आहूत की गई,जिसमें कांग्रेस आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के प्रदेश सचिव एवं महासमुंद लोकसभा प्रभारी शिखर कौशिक एवं सह प्रभारी मुकेश कश्यप का आगमन हुआ,राजीव भवन में कांग्रेसजनों द्वारा उनका स्वागत किया गया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में आई टी सेल एवं सोशल मीडिया की भूमिका पर चर्चा की गई एवं लोकसभा प्रभारी द्वारा कार्यप्रणाली पर दिशा निर्देश देते हुए विस्तृत चर्चा की गई। आई टी कुरूद विधानसभा अध्यक्ष पुखराज साहू ने कहा कि देश का मीडिया जिस तरह से एक पार्टी विशेष के दबाव में काम कर रहा है तब हमारे पास अपनी बात रखने के लिए सोशल मीडिया ही बचता है,हम हर सच को सामने लाने के लिए तैयार है।
आई टी सेल धमतरी विधानसभा अध्यक्ष गीतराम सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ का जो चहुमुखी विकास किया है,उससे भाजपा के पास कोई मुद्दा नही बचा है,अब वो सोशल साइट्स पर फर्जी आईडी के जरिए फेक न्यूज,साम्प्रदायिकता और धार्मिक उन्माद फैलाने में लगी हुई है,उनके इस भ्रामक और झूठे प्रचार से लडऩे के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस आईटी सेल की टीम ने पूरी तरह से कमर कस ली है। कांग्रेस आईटी सेल जिलाध्यक्ष तुषार जैस ने कहा कि सोशल मीडिया एक दूसरे से जुडऩे का एक बढिय़ा माध्यम है,लेकिन भाजपा ने इसका जो दुरुपयोग किया है,वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है,उनके इस दुष्प्रचार से देश में कई जगहों पर धार्मिक उन्माद और द्वेष पनप रहा,भाजपा के आईटी सेल ने जो फेक न्यूज फैक्ट्री खोलकर रखी है उस पर ताला लगाने के लिए कांग्रेस की आईटी सेल एवं सोशल मीडिया की टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री सुप्रिया श्रीनेत एवं प्रदेश अध्यक्ष मा.जयवद्र्धन बिस्सा के नेतृत्व में तैयार है और अब भाजपा को हर एक दुष्प्रचार का करारा जवाब मिलेगा।इस दौरान जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार,शहर ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा,तनवीर कुरैशी, आशुतोष खरे, कुणाल यादव,संजू साहू,पवन यादव, चुकनेश्वर प्रसाद नागेंद्र, आशुतोष खरे, अविनाश मारोठे, विक्की वाल्मीकि,सूरज पासवान, घनश्याम ध्रुव एवं अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।