सेवानिवृति के पश्चात शिक्षकों को दी गई ससम्मान विदाई
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । संकुल केंद्र मंदरौद के समन्वयक और शिक्षकों द्वारा संकुल केन्द्र प्रांगण स्थल में सेवानिवृत हो चुके शिक्षक अधीनराम साहू व्याख्याता शासकीय उमावि मंदरौद, प्यारेलाल पटेल प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला भाटापारा मंदरौद, दमयंती साहू प्रधानपाठक प्राथमिक शाला कमरौद और मोजीराम साहू प्राथमिक शाला चुचरुंगपुर का विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ह्रदयभूषण कहार प्रचार्य उमावि मंदरौद ने किया। विशिष्ट अतिथि थानूराम साहू जनपद सदस्य, हीराराम साहू प्राचार्य उमावि परखंदा थे। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में टाकेश्वर साहू संकुल समन्वयक, नन्दलाल निषाद प्रधान पाठक, हुमन चंद्राकर, तेजराम साहू, अभिषेक ठाकुर, खेमचंद देशलहरे, राजेंद्र कश्यप, लुकेश साहू, सय्यत इनायतअली, पारख साहू, भूमिका साहू, गोपेश्वरी ध्रुव, हेमलता साहू, नेमसिंग दीवान, कामेश्वर साहू, भीमराम मेश्राम, नेमसिंग दीवान, अनीता साहू, नोहर साहू, काजल सिंह, महेश कंवर, डिगेंद्र सेन आदि उपस्थित थे।