Uncategorized
सशिमं में स्थापित की गई भारत माता की प्रतिमा
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। सरस्वती शिशु मंदिर उमावि कुरूद में पूर्व छात्रों के द्वारा भारत माता की प्रतिमा का स्थापना किया गया। इस अवसर पर समिति के सचिव देवनाथ सोनी, कोषाध्यक्ष सुरेश महावर, सदस्य नेमीचंद बैस, वेदनाथ चंद्राकर, धनेश्वर निर्मलकर, प्रतिमा पिल्ले प्राचार्य श्रीनिवास शुक्ला प्रधानाचार्य जितेंद्र निर्मलकर पूर्व छात्र यमनदास मानिकपुरी युवराज साहू एवं अन्य पूर्व छात्र छात्राएं साथ ही आचार्य एवं गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे। अंत में समिति के सचिव देवनाथ सोनी ने पूर्व छात्रों का आभार व्यक्त किया।