रसोईयो की छटनी पर लगाये रोक,काम से निकाले गये रसोईयो को पुन: रखे काम पर-रामू रोहरा
छग स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोइया संयुक्त संघ द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर दिया जा रहा धरना, समर्थन देने पहुंचे भाजपा प्रदेश मंत्री
धमतरी । छग स्कूल मध्यान्ह भोजन रसोइया संयुक्त संघ द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है जिसे समर्थन देने भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा धरना स्थल पहुंचे.मंच से उन्होंने राज्य की भूपेश सरकार के नीतियों को जमकर कोसा और आंदोलनकारियों की मांगो को पूरा करने की मांग की.श्री रोहरा ने आगे कहा कि भूपेश सरकार रसोईयो के छटनी करने पर रोक लगाये एवं काम से निकाले गये रसोईयो को पुन: काम पर वापस रखे. पुन: रसोईयो को काम पर वापस रखने आनाकानी किया जा रहा है। जबकि रसोईयाँ 10 से 15 वर्षो तक काम करते आ रहे है अब उनकी रोजी रोटी का सवाल है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. रसोईयो का बढ़ा हुआ मानदेय लागू करने में सरकार पीठ दिखा रही है.
अत: अतिशीघ्र उक्त आदेश को लागू किया जाये.सरकार काम से निकाले गए रसोइयों को तत्काल काम पर वापस ले अन्यथा वृहद् आंदोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी. रसोइये गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर है उन पर परिवार चलाने और संभालने की भी जिम्मेदारी है ऐसे में सालो तक कार्य करने वाले रसोइयों को अचानक काम से निकाला जाना पूरी तरह अनुचित है.उनकी समक्ष जीवनयापन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. भाजपा वरिष्ठ नेता ऋषभ देवांगन ने भूपेश की वादा खिलाफी को याद करें और आने वाले चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने कहा, भोथली मंडल अध्यक्ष हेमनत चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा की भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो सभी के हितों को ध्यान में रखती है आने वाले चुनाव में सब भाजपा को समर्थन करे और भाजपा की सरकार बनाए।