बंगाली समाज ने महापौर विजय देवांगन को जमीन आबंटित होने पर दी बधाई
धमतरी. बंगाली समाज धमतरी को समाजिक भवन निर्माण हेतु जिला प्रशासन एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष और महापौर से जमीन आबंटन की मांग किया गया था, जमीन आबंटन की मांग पूरा होने पर समाज के पदाधिकारी द्वारा महापौर निवास पहुंचकर सौजन्य मुलाकात करते हुए बधाई प्रेषित किया, तत्पश्चात सामाजिक भवन निर्माण हेतु राशि की मांग किया गया, जिसको महापौर द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए 6 लाख रूपया महापौर निधि से समाजजनों के सामने देने की घोषणा किया गया।समाज जनों द्वारा इस नेक कार्य के लिए महापौर विजय देवांगन को धन्यवाद कर आभार व्यक्त किये।इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष मृत्युंजय कर,उपाध्यक्ष संजय भट्टाचार्य, कोषाध्यक्ष देवाशीष पाटेकर,सचिन स्वैपलिन दत्ता,सह सचिव तरूण डेरा,श्याम मल शाह,डां.सरोज कुमार शाह,डां. प्रदीप पोद्दार,निसुनंदन सरकार, संगीता सरकार,सुबीर चटर्जी, शंकरआचार्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।