जन भावनाओं में हिंदू धर्म के प्रति आस्था मज़बूत करने की दिशा में यह अच्छा प्रयास है – कविता योगेश बाबर
बोदाछापर में सनातन धर्म मंदिर प्रांगण में शेड निर्माण कार्य का हुआ लोकार्पण
धमतरी। ग्राम बोदाछापर में सनातन धर्म मंदिर प्रांगण में शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण विधायक ओंकार साहू एवं जिला पंचायत सभापति कविता योगेश बाबर की उपस्थिति में फ़ीता काटकर किया गया क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बाबर को सनातन धर्म समिति ने मंदिर परिसर में शेड निर्माण की माँग विगत दिनों की गई थी जिसे अपने मद से स्वीकृति प्रदान करते हुए 4, लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर शेड निर्माण करवाया इसके लिए सनातन धर्म समिति ने श्रीमति बाबर के प्रति आभार व्यक्त किया। सनातन धर्म समिति शुरू से ही सनातन धर्म के प्रचार प्रसार एवं धार्मिक वातावरण के निर्माण हेतु सक्रिय रही है जिसके सूत्रधार ग्राम के निवासी दिनेश चंद्राकर ने यह बीड़ा उठाया है और वहाँ पर अपनी लगन व मेहनत से भव्य मंदिर का निर्माण भारतीय वास्तुशैली के अनुसार करवाया कार्यक्रम के इस अवसर पर विधायक श्री साहू एवं श्रीमती बाबर ने समस्त ग्राम वासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्य के संपादन से धर्म को मज़बूती प्रदान कर जन भावनाओं में हिंदू धर्म के प्रति आस्था मज़बूत करने की दिशा में एक अच्छा क़दम है कार्यक्रम के इस अवसर पर जनपद सदस्य माधुरी पटेल सरपंच रामनारायण ध्रुव उप सरपंच शोभाराम सिन्हा विक्रम तिवारी रामेश्वर साहू रूपचंद साहू अर्जुन साहू पवन साहू प्रहलाद साहू यमुना बाई यादव ईश्वरी बाई साहू रेखा बाई ध्रुव एवं ग्राम प्रमुख दिनेश चंद्राकर उपस्थित थे।