छत्तीसगढ़ स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशीप में रमेश हिरवानी को कांस्य पदक
धमतरी। 5जनवरी को कवर्धा में आयोजित राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में मास्टर वर्ग में रमेश हिरवानी को कांस्य पदक एवं कन्हैया ग्वाल को छठवा स्थान प्राप्त हुआ है दिव्यांग वर्ग में दुष्यंत ध्रुव को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है सीनियर वर्ग रवि नेताम को रजत पदक प्राप्त हुआ है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 200 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था इस प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ी को नेशनल चैंपियनशीप में भाग लेंगे खिलाडिय़ों को बधाई देने आर एच फिटनेस की संचालिका नूतन हिरवानी ,संध्या हरीश हिरवानी, चिरंजीवी हिरवानी तुषार हिरवानी, आकाश खरे आशुतोष खरे लक्ष्मी नारायण पटेल संतराम साहू अमृत साहू हर्ष चोपड़ा नरेश चावला महिंद्रा साहू लकी देवांगन सोनू विद्यासागर भुनेश सिन्हा अभय नायक अविनाश सोना सुयश चतुर्वेदी आकाश साहू शुभम यादव नरेंद्र बैरागी वैभव गुप्ता डॉ. ऋषभ सांडिल्य शाश्वत सोनी हेमंत देवांगन रमेश गुप्ता योगेश साहू लव देवांगन प्रकाश सिन्हा केशव साहू शिवम पुत्र खुटिया विश्वजीत सोनी यश लाल चंद दानी देवेन्द्र साहू प्रिंस प्रिंस जैन शिवराज पवार रिंकू साहू हिमांशू मौर्य हर्षी ध्रुव ओमप्रकाश ठाकुर अयान पांडे ओवैस खान हिमांशु यादव राजा तिवारी राजेश जांगड़े रॉबी गुप्ता जगत दीवान वेद मरकाम शिवम सोनी रितेश सिन्हा रितेश सिंह सिद्धार्थ साहू सिद्धार्थ तिवारी रोहन सोनकर प्रशांत साहू हेमन साहू रूप किशोर कान्हा नाम देव देवेश सर्वा लोकर्ष पटेल देवेंद्र साहू आयुष हिरवानी धीवर आरएच फिटनेस क्लब के सभी सदस्य एवं नागरिको ने बधाई दी।